गोल्डन बाबा जूना अखाड़े से निष्कासित

कुंभ मेला 2019 पहले जूना अखाड़े की महासभा ने गोल्डन पुरी उर्फ गोल्डन बाबा को जूना अखाड़े से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। रविवार को जूना अखाड़े की महासभा की बैठक में उन पर गंभीर आरोप लगे कि उन्होंने रमता पंच के श्री महंत की भूमिका का निर्वहन ठीक से नहीं किया है, वहीं उनको मिले सुरक्षाकर्मियों के साथ गलत व्यवहार उन्हें धमका कर हरिद्वार ले जाने के संबंध में एसएसपी द्वारा जूना अखाड़े के पदाधिकारियों को अवगत कराने के चलते महासभा ने उन्हें जूना अखाड़े के श्री महंत के पद से निष्कासित कर दिया है । सोमवार को जूना अखाड़े से निष्कासित गोल्डन बाबा ने अखाड़े के वरिष्ठ पदाधिकारियों पर कई आरोप लगाए पर जब उनसे उन आरोपों की प्रमाणिकता के बारे में पूछा गया तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उल्लेखनीय की गोल्डन बाबा पर दिल्ली में भी कई मुकदमे दर्ज हुए हैं इसकी जानकारी भी उन्होंने जूना अखाड़े को नहीं दी थी । वहीं 16 मणि के रमता पंच की श्री महंत होने के चलते उन्होंने अपने पद का सही तरीके से निर्वाहन भी नहीं किया, उल्लेखनीय होगा की गोल्डन बाबा को रमता पंच का श्री महंत बनाए जाने से कई संत नाराज भी थे क्योंकि गोल्डन पूरी उम्र और तजुर्बे में उनसे काफी जूनियर थे। अब जूना अखाड़े ने मेला प्रशासन को भी अवगत करा दिया है कि गोल्डन पुरी उर्फ गोल्डन बाबा को कुंभ मेला क्षेत्र में कोई भूमि आवंटन नहीं किया जाए साथ ही उन्हें दिए गए सुरक्षाकर्मी भी तत्काल हटा लिया जाए