किन्नर अखड़ा समेत सभी अखाड़ो ने किया शाही स्नान, देखे फोटो

आज मौनी अमावस्या है और इस बार यह अद्भुत संयोग के साथ है ये अमावस्या शुभ योगों के साथ बेहद खास है, क्योंकि ऐसा कई वर्षों बाद हो रहा है कि कुम्भ मेला के दौरान मौनी अमावस्या सोमवार को हो। मौनी अमावस्या सोमवार होने की वजह से इसे सोमवती या सोमवारी अमावस्या भी है। मौनी अमावस्या और प्रयागराज कुम्भ 2019 का दूसरा शाही स्नान होने के कारण सोमवार को संगम तट पर आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वालों श्रद्धालुओ का अपर जान समहू उमरा पड़ा है, कुम्भ मेला का देखे वीडियो
Mauni Amavsya Shahi Snan