पंजाब नेशनल बैंक ने प्रयागराज कुंभ मेला २०१९ के लिए लॉन्च किया स्पेशल कार्ड

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने प्रयागराज कुंभ मेला 2019 के लिए विशेष तौर पर एक स्पेशल कार्ड लॉन्च किया है। पीएनबी बैंक ने उत्तर प्रदेश की सरकार के साथ साझेदारी की है ताकि कुंभ मेले के इस संस्करण में डिजिटलीकरण का मॉडल पेश किया जा सके। यह जानकारी पंजाब नेशनल बैंक की ओर से जारी किए गए एक बयान के जरिए सामने आई है।
इस बार के कुंभ मेले में 12 करोड़ श्रद्धालु आ सकते है। यह मेला हर 12 वर्ष में एक बार आयोजित होता है। बैंक का मानना है कि इस मेले का आयोजन लेनदेन को आसान बनाने के लिए और डिजिटलीकरण का उपयोग करने का एक अच्छा अवसर है। बैंक ने जानकारी दी है कि दुकानों पर सुविधाजनक लेन-देन के लिए और सुविधा के लिए बैंक ने एक स्वदेशी उत्पाद पीएनबी रूपे कार्ड बनाया है, जो बिना इंटरनेट के भी काम करेगा।